बालाघाट जिले के ग्राम बघोली और समनापुर में विद्युत वितरण केन्द्रों की होगी स्थापना
- नये केन्द्र बनने से विद्युत वितरण व्यवस्था में होगा सुधार
भोपाल
बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम बघोली और समनापुर में जल्द ही विद्युत वितरण उप केन्द्रों की स्थापना होगी। इन केन्द्रों की स्थापना पर करीब एक करोड़ 80 लाख रूपये की लागत आयेगी।
इन ग्रामों में विद्युत उप केन्द्रों की स्थापना की मंजूरी मिलने पर आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर “नानो’’ कावरे ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण उप केन्द्र बनने से जनजाति बहुल क्षेत्र के इन गाँव में विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार आयेगा। उन्होंने कहा कि इन ग्रामों के अलावा क्षेत्र के अन्य ग्रामों में विद्युत लाइनों के नवीनीकरण और सुदृढ़ीकरण के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था के आधुनिकीकरण के लिये आरडीएस लागू की गई है। क्षेत्र में फीडर सेपरेशन के कार्य के लिये टेण्डर की कार्यवाही पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवीन विद्युत वितरण उप केन्द्रों की स्थापना के लिये भूमि आवंटित की जा चुकी है।