November 25, 2024

अफगानिस्तान के लिए राहत की खबर, रहमानुल्ला गुरबाज वर्ल्ड कप मैच खेलने के लिए फिट घोषित

0

 नई दिल्ली
 
पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के दौरान चोटिल हुए अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज को स्कैन के बाद आगे के मैचों में खेलने की मंजूरी मिल गई है, ऐसे में उनके इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप अभियान के पहले मैच में खेलने की उम्मीद है।

20 वर्षीय गुरबाज को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की इनस्विंग यॉर्कर खेलने के दौरान पैर में चोट लगी थी। हालांकि ये मैच बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया।

गुरबाज पैर पर चोट लगने के बाद दर्द से कराह रहे थे। वह अपने साथी खिलाड़ी के कंधों पर चढ़कर पवेलियन लौटे, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया और जहां उनके पैर का स्कैन हुआ। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने बाद में एक बयान में कहा कि खिलाड़ी को गंभीर चोट नहीं आई है और वह आगे खेल सकता है। बाद में गुरबाज को अपने बाएं पैर में एक सुरक्षात्मक बूट पहने देखा गया।
 
ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने एसीबी के हवाले से कहा, "टीम के डॉक्टर ने कहा कि रिजल्ट सही हैं और हड्डी में फ्रैक्चर नहीं है। अगले दो दिनों में उनका ट्रीटमेंट किया जाएगा और शनिवार को हमारे इंग्लैंड मैच के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *