भाटागुड़ा स्कूल में जान जोखिम में डालकर बच्चे पढ़ने के लिए मजबूर हैं
जगदलपुर
ग्राम पंचायत घाटपदमुर अंर्तगत ग्राम भाटागुड़ा के मध्यमिक शाला भवन के छत से पानी टपकने से स्कूल भवन के छत का प्लास्टर गिरने लगा है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत घाटपदमुर के सरपंच-सचिव के माध्यम से पंचायत की राशि से छत की मरम्मत भी की गई थी, लेकिन स्कूल की छत से पानी टपकने और छत का प्लास्टर गिरने का सिलसिला जारी है। बारिश के दौरान शाला भवन के छत से पानी टपकने से बच्चे सीलन भरे कमरे में बैठने के लिए मजबूर हैं।
भाजयुमो जिला महामंत्री मनोज पटेल का कहना है कि प्रशासन को भवन निर्माण में लापरवाही की जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए। प्रथम दृष्टया देखने से पता चलता है कि छत में ढलाई के समय लगाया गया छड़ भी तय मापदंड केअनुसार नही लगाया गया था, इस वजह से छत कभी भी भरभराकर गिर सकता है। बावजूद इसके जान जोखिम में डालकर बच्चे पढने के लिए मजबूर हैं।