करण मल्होत्रा को दोहरा खिताब, सुष्मिता सोम, चारवी मढरिया विजेता बने
रायपुर
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स प्रायवेट लिमिटेड के सहयोग से 18 से 21 अक्टूबर 2022 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित 20वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2022 में जुनियर (अंडर-19) तथा सब जुनियर (अंडर-15) बालक एवं बालिका एकल वर्ग आज सम्पन्न हुयी। जिसमें करण मल्होत्रा को दोहरा खिताब मिला वहीं सुष्मिता सोम, चारवी मढरिया विजेता बने।
आज खेले गये फायनल मैच के परिणाम
जुनियर (अंडर-19) बालक वर्ग
फायनल- विजेता – करण मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता – एंर्ड्यू टी विलियम्स (रायपुर) 4 – 1
जुनियर (अंडर-19) बालिका वर्ग-
विजेता – सुष्मिता सोम (बिलासपुर), उपविजेता – अभिज्ञा कन्नौजे (राजनांदगांव) 4 – 1
सब जुनियर (अंडर-15) बालक वर्ग –
विजेता – करण मल्होत्रा (रायपुर) , उपविजेता- अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) 3 – 1
सब जुनियर (अंडर – 15) बालिका वर्ग
विजेता – चारवी मढरिया (दुर्ग), उपविजेता – सूची वर्मा (दुर्ग) 3-1
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर श्री प्रदीप जोशी, एवं सहायक मुख्य निर्णायक श्री विमल नायर, श्री शिशिर गुप्ता, श्री अभिनव शर्मा थे।