September 25, 2024

लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही : एसपी

0

थाना प्रभारी हुए निलंबित

रीवा
अपराधों पर लापरवाही बरतने वाले प्रभारियों पर एसपी नवनीत भसीन का बड़ा एक्शन सामने आया है। एसपी नवनीत भसीन ने गुरुवार को मिली मनगवां थाना क्षेत्र के मनिकवार चौकी अंर्तगत महिला की लाश मामले में चौकी प्रभारी महेन्द्र बागरी की लापरवाही पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बता दें कि महिला के शव को पेड़ में लटकते हुए देखा गया था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसका पीएम कराया। पीएम के दौरान परिजनों ने गंगेव में हंगामा कर दिया इसके बाद हाइवे में भी जाम लगा दिया था।

पुलिस की लापरवाही का आरोप परिजन लगा रहे थे। जारी आदेश में एसपी नवनीत भसीन ने कहा है कि बीते 9 अक्टूबर को महिला माया साकेत पति रामविशाल साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी भीर चौकी मनिकवार के गुमशुदा होने की सूचना चौकी प्रभारी को दी गई थी।जिसका शव 20 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र बागरी ने गंभीरतापूर्वक एवं संवेदनशीलतापूर्वक कार्यवाही नहीं किया जाना प्रथम दृष्टया परिलक्षित पाया गया, उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने रक्षित केन्द्र में अटैच किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *