शराब की दुकान बंद करवाने सड़क पर उतरे स्कूली छात्र
जबलपुर
जबलपुर के लाला लाजपतराय वार्ड में स्कूल यूनिफार्म पहनकर सैकड़ो बच्चे मानेगांव स्थित शराब दुकान पहुँचे और जमकर नारेबाजी की। स्कूली बच्चों के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे जो कि स्कूल के पास खुली शराब दुकान का विरोध कर रहे थे। छात्रों का कहना है कि प्रशासन या तो स्कूल बन्द कर दे या फिर शराब दुकान क्योंकि स्कूल आते जाते समय बहुत परेशानी होती है।
दरअसल कुछ दिन पहले बड़ा पत्थर से शराब दुकान को शिफ्ट किया गया। स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग और प्रशासन को अवगत भी करवाया था कि स्कूल के पास शराब दुकान खोलना ठीक नही है बावजूद इसके इस और ध्यान नही दिया गया और शराब दुकान खोल दी गई। अब स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज़ाना शराब दुकान के सामने से गुजरना पड़ता है। स्कूली बच्चों ने बताया कि हमारे स्कूल से शराब दुकान 200 मीटर दूर है। इसके बाद भी जिला प्रशासन का इस और ध्यान नही दिया और शराब दुकान को खोल दी। छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने भी शराब दुकान खुलने का विरोध किया। जिस पर परिजनों के साथ शराब दुकान संचालक का विवाद भी हो गया। सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुँचा और नाराज लोगों को समझाइश देने में जुटा रहा।