November 26, 2024

फ्लैक्सी फेयर की मार, चार गुने किराए से सफर दुश्वार! यूपी आने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस टिकट महंगी

0

 कानपुर
 
फ्लैक्सी फेयर की मार ने दीपावली पर सफर भी दुश्वार कर दिया है। त्योहार मनाने दूरस्थ महानगरों से यूपी के शहरों में लौटने वालों की जेब पर भारी बोझ पड़ रहा है। इन खास दिनों में हवाई टिकट तीन से चार गुने तक महंगे हो गए हैं। फ्लैक्सी फेयर वाली ट्रेनों में स्लीपर के टिकट तक तिगुनी कीमत पर मिल रहे हैं। अकेली रोडवेज सेवाओं की दरें नहीं बढ़ीं लेकिन निजी बस संचालकों ने मनमाने ढंग से किराया बढ़ा दिया है।

विमानन कंपनियों के टिकट बेहद महंगे सबसे ज्यादा महंगाई ह्यहाई रश डेह्ण 22 और 23 अक्तूबर के टिकटों पर है। 22 अक्टूबर को बेंगलूरू से कानपुर का टिकट 24 हजार का है। आम दिनों में यह 5990 रुपये का होता है। 23 अक्टूबर को दिल्ली से कानपुर का टिकट 3900 की जगह 12,100 रुपये का है। गोरखपुर में पहली बार जहाज का किराया 20 हजार पार हुआ है। 22 अक्टूबर को दिल्ली से गोरखपुर का टिकट 29 हजार रुपये का है। सामान्य दिनों में यह टिकट चार से पांच हजार रुपए में मिल जाता है। वाराणसी में डेढ़ गुनी तक बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के लिए 4500 की जगह 7500 रुपये का टिकट है। प्रयागराज में 22 से 26 अक्तूबर तक दिल्ली, मुंबई और पुणे की फ्लाइटों की बंपर बुकिंग है। ट्रेनों का भी वही हाल मुंबई और दिल्ली से कानपुर आने वाली फ्लैक्सी फेयर ट्रेनों में टिकट दो से तीन गुना तक महंगा है।

दो लाख लोग वेटिंग में
दिल्ली, मुंबई, सूरत, हैदराबाद, बेंगलुरू जैसे शहरों से रोजाना कानपुर आने वाली 209 ट्रेनों में 21 से 24 अक्तूबर तक दो लाख से ज्यादा यात्री वेटिंग में हैं। यात्री अंतत सफर नहीं कर सकेंगा या फिर कुली-टीटीई के रहम पर घर पहुंच पाएंगे।

निजी बसों में वसूली
निजी स्लीपर बसों के टिकट ट्रेन के फर्स्ट एसी से भी महंगे हैं। इनमें 25 से 29 अक्टूबर तक दिल्ली से गोरखपुर का किराया 4500 रुपए तक है। सामान्य दिनों में यह टिकट 1800 का है। वाराणसी से कानपुर के लिए इनमें 750 की जगह 1000 रुपये लिए जा रहे हैं।

फ्लैक्सी फेयर का भार
(21, 22 और 23 अक्तूबर को दिल्ली से कानपुर)
– सेकेंड एसी 1065 रुपये की जगह 2100 रुपये
– एसी थ्री 765 रुपये की जगह 2300 रुपये
– स्लीपर 296 रुपये की जगह 915 रुपये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *