कल भोपाल में रहेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल भोपाल में रहेंगे। भोपाल प्रवास के दौरान वे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दस लाख लोगों को नौकरी देने के लिए नियुक्ति पत्र सौंपने संबंधी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। केंद्र सरकार ने सिंधिया को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में अतिथि बतौर शामिल होने का निर्देश दिया है। सिंधिया इसी के चलते कल सुबह भोपाल आएंगे और दो घंटे तक कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर बाद दिल्ली लौट जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश संगठन के नेताओं की भी मौजूदगी हो सकती है। गौरतलब है कि पीएम मोदी शनिवार को 75 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में भोपाल में भी रानी कमलापति स्टेशन में कार्यक्रम होने वाला है।