September 25, 2024

विधायक व संसदीय सचिव ने नगरनार क्षेत्र में डेढ़ करोड़ के कार्यों का किया भूमिपूजन

0

जगदलपुर

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत धनपूंजी में 17 लाख 54 हजार ,चोकावाडा में 42 लाख 8 हजार कस्तूरी में 41 लाख 4 हजार रुपए भेजापदर में 18 लाख 26 हजार उपनपाल में 16 लाख रुपए एवं करनपुर में 12 लाख रुपए के माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य, सीसी सड़क निर्माण कार्य, नाली निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य, पुरातत्व स्थल जीर्णोद्धार कार्य, व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, उचित मूल्य दुकान निर्माण सह गोदाम निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में 100 से अधिक माता गुडि?ों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की गई माता गुड़ी हमारी आस्था का केंद्र है एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए माता गुड़ी जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए सी सी सड़क निर्माण, नाली निर्माण कार्य, सामूदायिक भवन निर्माण, व्यवसायिक परिसर निर्माण,राशन दुकान सह गोदाम निर्माण कार्य, मंदिरों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र साहनी, सरपंच संघ के अध्यक्ष लैखन बघेल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ नेता एवं मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, सांसद प्रतिनिधि धनुर्जय दास, वरिष्ठ नेता विजय दास, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सेठिया, युवा नेता संजय मसीह, सरपंच धनपूंजी नीलांबर बघेल, उप सरपंच विजय बिसाई,चोकावाडा सरपंच बैधनाथ नाग, उप सरपंच डमरूधर बघेल, कस्तूरी सरपंच राजेन्द्र बघेल, उप सरपंच देवी सिंह राणा, भेजापदर सरपंच बुधसन कश्यप उपनपाल सरपंच श्रीमती कामिनी नागेश उप सरपंच वासूदेव गोयल करनपुर में मां हिंगलाज माता मंदिर के प्रधान पुजारी लोकनाथ पुजारी, कैलाश ठाकुर समेत पंचायतों के जनप्रतिनिधियों समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *