November 26, 2024

आयुर्वेद, स्वस्थ पाक-कला, सौन्दर्य व घरेलू स्वच्छता के साथ मनाएं हैल्दी वाली दिवाली

0

रायपुर

सर्वांगीण स्वास्थ्य अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने और स्वास्थ्य व स्वच्छता को घर के अंदर, बाहर तथा चारों ओर प्राथमिकता देने के अपने प्रयास के अनुरूप एमवे इंडिया इनमें से एक हैै जो अपने डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स और उनके ग्राहकों के लिए पूरे क्षेत्र में स्वस्थ रहने व खाना पकाने, सौंदर्य व घरेलू स्वच्छता पर सत्र आयोजित करके उत्सव की खुशी बढ़ाने के लिए हेल्दी वाली दिवाली मना रहा है।

चन्द्र भूषण चक्रबर्ती ने बताया कि अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को प्राथमिकता देना बहुत जरुरी है।  इस प्रवृत्ति के अनुरूप और लोगों को बेहतर, स्वस्थ जीवन जीने में सहायक बने रहने की अपनी प्रतिबद्धता को शक्ति देते हुए स्वस्थ जीवन, सौंदर्य और घरेलू स्वच्छता पर ज्ञान साझा करने व आदान-प्रदान के लिए उत्कट्-इच्छा रखने समुदायों को एक साथ ला रहे हैं। हेल्दी वाली दिवाली अभियान के अंतर्गत आयोजित सत्र स्वास्थ्य पर केंद्रित थे – घर के अंदर, बाहर और चारों ओर, जिसमें विशेषज्ञ वक्ताओं ने डायरेक्ट सेलिंग पार्टनर्स के साथ आसान और स्वस्थ व्यंजनों, आयुर्वेद का महत्व, सौंदर्य, त्वचा की देखभाल और घरेलू स्वच्छता की युक्तियों को साझा किया। त्योहारों से ठीक पहले की जाने वाली ये अनूठी पहल लोगों को स्वयं का और अपने प्रियजनों का कल्याण सुनिश्चित करने में आकर्षक उत्पाद अनुभवों के माध्यम से अपने उत्सव समारोहों के संवर्धन में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *