अंगूरी भाबी खास अंदाज में मनाएंगी दीवाली
एंडटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे ने कहा पिछले कुछ सालों से मैं ग्रीन और इको-फ्रेंडली दिवाली मनाने में विश्वास करने लगी हूं। सजावट के लिये आर्टिफिशियल लैम्प्स का इस्तेमाल करने के बजाय मैं मिट्टी के दियों को चुनती हूं। गाय के गोबर से बने मिट्टी के लैम्प्स और दियों को जलाना पारंपरिक और खूबसूरत दिखता है। योगेश त्रिपाठी, जोकि एंडटीवी के शो हप्पू की उलटन पलटन में दरोगा हप्पू सिंह का किरदार अदा कर रहे हैं, ने कहा मैं अपना पूरा दिन मेरी प्यारी सी पत्नी और बच्चों के साथ गुजारना चाहूंगा। यह मेरी नवजात बिटिया की पहली दिवाली है और इस अवसर को यादगार बनाने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। आयुध भानुशाली, जो दूसरी माँ में कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा दिवाली साल का मेरा सबसे पसंदीदा समय होता है। हर साल की तरह इस साल भी, मैं जरूरतमंद लोगों दिवाली से एक दिन पहले उन्हें मिठाईयां और खाना बांटने के लिये जाऊंगा।