September 25, 2024

प्रभारी मंत्री ने सवा दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया

0

जगदलपुर

बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने नगर निगम को लगभग सवा दो करोड़ रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने चंद्रशेखर वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में भुतहा तालाब में 50 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमें तालाब में टो वाल, स्टोन पिचिंग और इनलेट आउटलेट का कार्य शामिल है।

गांधी नगर वार्ड में 26 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया, इसके साथ ही उन्होंने बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम में 46 लाख 70 हजार रूपए की लागत से राजीव गांधी वार्ड और शांति नगर वार्ड में बनने वाले उचित मूल्य दुकान भवन का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां घर-घर कचरा संग्रहण के लिए दस वाहनों को भी लोकार्पित किया। प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि शहर विकास पर किसी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी, हमारी सरकार में चौमुखी विकास कार्य हो रहे हैं, जनता की मांग के अनुरूप विकास हो रहे हैं।

इस दौरान सांसद दीपक बैज ,संसदीय सचिव  रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा,एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, उदयनाथ जेंम्स, राजेश राय, पार्षद ललिता राव, कमलेश पाठक, एवं निगमायुक्त दिनेश नाग सहित जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *