November 26, 2024

भारतीय रेल : हटिया-दरभंगा और टाटानगर-गोड्डा ट्रेनों के परिचालन संबंधी नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

0

सिमुलतला (जमुई)
भारतीय रेल : 18185-86 टाटानगर-गोड्डा- टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस की नियमित सेवा 24 अक्टूबर से चलेगी। इस आशय की जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया की 18185 टाटानगर – गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से टाटानगर से प्रत्येक सोमवार की दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह सात बजकर 20 बजे गोड्डा पहुंचेगी। 18186 गोड्डा – टाटानगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से गोड्डा से प्रत्येक मंगलवार की दोपहर 12 बजकर 40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छह 45 बजे टाटानगर पहुंचेगी। साप्ताहिक ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित डिब्बे हैं। ट्रेन पूर्व रेलवे सिस्टम के अंतर्गत जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर और चित्तरंजन स्टेशनों पर रुकेगी।

हटिया-दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
छठ पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए 08626-25 हटिया-दरभंगा-हटिया स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इस आशय की जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने शुक्रवार को दी। चटर्जी ने बताया की 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल हटिया से 27 अक्टूबर को रात्रि 11 बजकर 45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर दो बजकर 30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल 28 अक्टूबर शाम चार बजकर 30 बजे दरभंगा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह आठ बजकर 30 बजे हटिया पहुंचेगी। ट्रेनें दोनों दिशाओं में जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन और बराकर स्टेशनों पर भी रुकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *