पटाखों से जले लोगों के लिए डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 24 को विशेष क्लीनिक
रायपुर
पटाखों से जले लोगों के लिए डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 24 अक्टूबर दीपावली के दिन विशेष क्लीनिक लगाई जाएगी, इसके लिए बर्न एवं सर्जरी विभाग में 5 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात रहेंगे, जो बर्न पीड़ित मरीजों का इलाज करेंगे। 24 घंटे यह सेवा उपलब्ध रहेगी। आयुष्मान योजना के तहत बर्न मरीजों का इलाज पूरी तरह से फ्री किया जाएगा। वहीं आंबेडकर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के भरोसे ही बर्न मरीज रहेंगे, यहां आपातकालीन सेवा में रेजिडेंट डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे। साथ ही सीनियर डॉक्टर्स सुबह-शाम राउंड पर पहुंचेंगे। गंभीर स्थिति होने पर आॅनकॉल में कंसल्टेंट उपलब्ध होंगे।
अस्पतालों में रविवार 23 को अवकाश और सोमवार 24 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी रहेगी। 25 अक्टूबर को भी सरकारी छुट्टी है, लेकिन अस्पताल खुले रहेंगे। डीकेएस हॉस्पिटल में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी चलेगी। दूसरे दिन 26 अक्टूबर से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी सामान्य दिनों की तरह चलेगी। आंबेडकर अस्पताल में भी यह व्यवस्था रहेगी। डीकेएस हॉस्पिटल के उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा ने कहा कि दीपावली पर लोग सावधानीपूर्वक पटाखें जलाएं। अगर पटाखों से कोई अप्रिय घटना हो जाती है, तो इसके लिए अस्पताल में 24 घंटें विशेष क्लीनिक चलाई जाएगी। यहां इलाज से लेकर सर्जरी तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी।