उज्जैन में बिना हेलमेट वाहन चालाने वाले पुलिसकर्मियों के काटे चालान
उज्जैन
हेलमेट नहीं पहनने पर हमने लोगों पर चालान बनने के केस तो बहुत देखें हैं। लेकिन अब लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे पुलिसकर्मी जो ट्रैफिक कर्मचारियों को चकमा देकर नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। उनके खिलाफ उज्जैन (Ujjain) एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम में बैठकर फुटेज चैक करवा कर कार्रवाई करवाई है।
ये कार्रवाई लगभग 129 पुलिसकर्मियों पर की गई है जो ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे थे। ये पहली बार है जब हेलमेट ना पहनने की वजह से इतनी बड़ी संख्या में पुलिस वालों पर कार्रवाई हुई है। बता दें कि उज्जैन एसएसपी ने आम जनता के लिए हेलमेट की मुहिम शुरू करने से पहले ये साफ तौर पर कह दिया था कि पुलिसकर्मी नियमों का सख्ती से पालन करें। लेकिन नियमों की अनदेखी के चलते ये कार्रवाई की गई है।
सीसीटीवी फुटेज में ये पुलिसकर्मी चामुंडा माता चौराहा, तीन बत्ती, भरतपुरी, पाइप फैक्ट्री चौराहा पर ट्रेस किए गए। इन सभी को गाड़ी नंबर के आधार पर चिन्हित किया गया। इसके बाद अब ई चालान के साथ इनके घर नोटिस भिजवाया जा रहा है।
इस मामले में एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि पुलिसकर्मियों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि पुलिसकर्मी अगर नियम का पालन करेंगे तो लोगों से भी इसका पालन करवा सकेंगे। हेलमेट ने बहुत से हादसों में लोगों की जिंदगियां बचाई है इसलिए जरूरी है कि नियम का पालन किया जाए। जिन कर्मचारियों ने इसका उल्लंघन किया है उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।