September 24, 2024

दिवाली पर सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट

0

 नई दिल्ली
Gold Silver Price On Diwali 2022: दिवाली के शुभ मौके पर भारतीय सोना खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली सोने-चांदी (gold silver latest price) की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार सोने चांदी के रेट (Gold silver price today) घट रहे हैं।  

इस महीने सोने चांदी के रेट में गिरावट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट का सोना इस महीने अक्टूबर के हाई 51,838 रुपये के मुकाबले 1,776 गिरकर 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, चांदी इस महीने के हाई 61034 रुपये के मुकाबले 5,479 रुपये टूटकर 55555 रुपये पर आ गई है।
 
कैरेट वाइज गोल्ड का लेटेस्ट भाव
1. 24 कैरट सोने का लेटेस्ट भाव 50,062 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 24 कैरेट सोने का भाव 6 अक्टूबर को इस महीने के अब तक के सबसे हाई 51838 रुपये पर पहुंच गया था। अब यह 1,776 रुपये गिरकर 50062 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है।
2. 23 कैरेट सोना इस महीने के हाई से 1,768 रुपये तक सस्ता हुआ है। 8 अक्टूबर को इसकी कीमत 51630 रुपये पर पहुंच गई थी, अब यह 49862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
3. 22 कैरेट सोना के दाम 45,857 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह इस महीने के हाई 47484 रुपये प्रति दस ग्राम से 1,627 रुपये सस्ता होकर 45857 रुपये पर आ गया है।
4. 18 कैरेट सोने का लेटेस्ट रेट 37,547 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 6 अक्टूबर को 38879 रुपये के मुकाबले 1,332 रुपये सस्ता हुआ है।
5. 14 कैरेट का सोना 29,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 14 कैरेट सोने का भाव इस महीने के हाई 30325 रुपये से 1,039 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *