T20 WC में भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर है आरामदयाक
मेलबर्न
टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को खेला जाना है. टीम इंडिया को पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिसका बदला लेने के लिए बेताब होगी.
देखा जाए तो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने में कोई कठिनाई होनी चाहिए क्योंकि रोहित ब्रिगेड को आसान सा ग्रुप मिला है. भारत को पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका टीम से ही टक्कर मिलने की संभावना है. भारतीय टीम यदि इन दोनों को हरा देती है तो उसका सफर आसान हो सकता है.
बांग्लादेश समेत तीन कमजोर टीमें!
भारतीय टीम के ग्रुप में नीदरलैंड, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमें हैं. नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ तो भारत को जीत हासिल करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. हां बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए उसे मशक्कत करनी पड़ सकती है.
भारत को अबकी बार सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पांच में से चार मुकाबले जीतने होंगे. वैसे तीन मुकाबले जीतकर भी भारत सेमीफाइनल का टिकट कटा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. पिछले वर्ल्ड कप में भी भारत ने तीन मुकाबले जीते थे लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.
…पिछली गलती से बचना होगा
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को आसान ग्रुप मिला था. तब भारतीय टीम को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया था. ऐसे में उम्मीद थी कि भारत सेमीफाइनल तक पहुंचने में जरूर कामयाब होगी लेकिन हुआ उल्टा. भारत को अपने शुरुआती दो मुकाबलों में क्रमशः पाकिस्तान एवं न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि भारत ने बाद में लगातार तीन मैच जीते जो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नाकाफी था.
ग्रुप-1 बना 'डेथ ऑफ ग्रुप'
सुपर-12 स्टेज में दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड और अफगानिस्तान हैं. यानी कि यह ग्रुप-1 'डेथ ऑफ ग्रुप' है. वहीं ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. सिडनी, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ, एडिलेड और ब्रिस्बेन सुपर12 स्टेज के मैचों की मेजबानी करेंगे. वहीं सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले की बात करें तो वह 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है.
भारत के मुकाबलों का शेड्यूल
भारतीय टीम इस वर्ल्डकप में सालों से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरने जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को शुरुआती मुकाबला खेलने के बाद 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से उसका मैच होगा. फिर रोहित ब्रिगेड 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और 2 नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी. टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज का आखिरी मैच छह नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी.