September 24, 2024

आधी रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इटावा के पास हुए हादसे में पांच की मौत, कुल 41 घायल सैफई पीजीआई में भर्ती

0

इटावा।  
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार आधी रात लखनऊ से आगरा की ओर जा रही डबल डेकर बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। तड़के पांच बजे तक चले राहत बचाव कार्य के बाद घायलों को बस में घसे यात्रियों को निकालकर सैफई पीजीआई के ट्रामा सेंटर भेजा गया। भर्ती 41 घायलों में 25 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे मे जनहानि पर गहरा दुख जताया साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।  
 

इटावा में एक्सप्रेस-वे के 103 माइलस्टोन टिमरुआ के पास देर रात करीब 2ः30 बजे लखनऊ से आगरा की ओर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बताया जाता है कि टायर फटने से तेज रफ्तार ट्रक  अनियंत्रित हो गया तभी पीछे से आ रही स्लीपर बस उसमें जा घुसी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बच चालक को झपकी आ गई और उसे आगे लहते ट्रक का अंदाजा नहीं हुआ और बस ट्रक में घुस गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चीखपुकार मची तो एक्सप्रेस वे पर चल रहा यातायात जहां का तहां रुक गया। एक्सप्रेस वे कंट्रोल रूम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही एक दर्जन एंबुलेंस और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। तब तक डीएम अवनीश राय और एसएसपी जेपी सिंह भी पहुंच गए। सुबह पांच बजे तक चले राहत-बचाव कार्य के बाद बस को बीच सड़क से किनारे किया गया और यातायात सुचारु किया जा सका।

मृतकों के नाम
1. श्रेया उर्फ यासी पुत्री प्रदीप कुमार उम्र 7 साल निवासी आगरा
2. आमिद अली उम्र 35 साल पुत्र अयुद निवासी भूरीकेश्वर झुंझुनू राजस्थान
3. सुमेर सिंह पुत्र के दामन उम्र 52 साल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर
4. सोनू चतुर्वेदी पुत्र लाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी करौली राजस्थान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *