IND vs PAK: गौतम गंभीर ने गिनाई पाकिस्तान की ताकत और कमजोरियां, क्या भारत उठा पाएगा फायदा?
नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट पंडित और पूर्व क्रिकेटर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। कोई दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा कर रहा है तो कोई टीम की खामी और ताकत के बारे में बता रहा है। इस बीच भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की ताकत और कमजोरियों के बारे में बात की है। गंभीर का कहना है कि पाकिस्तान के पास टी20 वर्ल्ड कप का सबसे मजबूत बॉलिंग अटैक है, वहीं उनका मिडिल ऑर्डर उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
बात करते हुए गंभीर ने कहा 'इस टी 20 विश्व कप में सभी टीमों में, पाकिस्तान के पास सबसे अच्छे गेंदबाज हैं, खासकर पेसर। अगर आप ऑस्ट्रेलिया को देखें तो उसके पास सिर्फ एक गेंदबाज है जो 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह सभी 140 से अधिक गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी उनकी ताकत है।'