राज्य का प्रथम सेवक हूँ, बच्चों की खुशियों में शामिल रहना चाहता हूँ
- मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में लगाए पौधे
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ खिरनी, वट और टिकोमा के पौधे लगाये।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं राज्य का प्रथम सेवक हूँ। इस नाते मेरा कर्त्तव्य है कि ऐसे सब बच्चों के साथ खुशियों के त्यौहार में शामिल रहूँ। मेरा यह प्रयास इन बच्चों को जीवन के उदास क्षणों को भुलाकर प्रसन्नता से त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करना है। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अनिल चंद्रशेखर सप्रे और सुनीलम सक्सेना ने अपनी जन्म-वर्षगाँठ पर पौधे लगाए। श्रीमती अर्पणा सप्रे, अनीश, श्रीमती अलका देशमुख, अरविंद और नीरव प्रधान भी पौध-रोपण में शामिल हुए। इसके अलावा आशीष रत्नपारखी, मनीष सक्सेना, सुचीकू और सुकनक सक्सेना राजगढ़ भी पौधरोपण में शामिल हुए।