September 24, 2024

दपूमरे के बिलासपुर, रायपुर, नागपुर में 664 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया

0

बिलासपुर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान – रोजगार मेला – का शुभारंभ किया गया । इस समारोह के दौरान 75226 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । जिनमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर मंडल के 664 लोगों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र सौंपे गये।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में बिलासपुर स्टेशन परिसर में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया। यहां पर रेलवे के 240 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिलासपुर, रायपुर तथा नागपुर में आयोजित इस समारोह में केवल रेलवे के 664 सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बिलासपुर में श्रीमती रेणुका सिंह, राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बिलासपुर के लोकसभा सांसद अरुण साव ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।  शैलेश पांडेय, माननीय विधायक, बिलासपुर विशिष्ट अतिथि एवं श्रीमति रश्मि आशीष सिंह, विधायक तखतपुर, रजनीश सिंह विधायक बेमेतरा तथा राम शरण यादव महापौर बिलासपुर की गरियामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। रायपुर मंडल में यह कार्यक्रम श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नागपुर में यह समारोह मध्य रेलवे के तत्वावधान में संपन्न हुआ, यहां केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले मुख्य अतिथि थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए  प्रधानमंत्री को रोजगार मेला शुभारंभ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस योजना से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर संभावनाओं के साथ ही देश सेवा का अवसर मिलेगा । उन्होंने नव नियुक्त कर्मियों को संपूर्ण समर्पण के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। अरुण साव, सांसद बिलासपुर ने भी सभी नवनियुक्त कर्मियों को बधाई दिया तथा जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर मंडल के 25 नवनियुक्त कर्मियों को श्रीमती रेणुका सिंह, माननीय राज्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा  नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्री प्रवीण पाण्डेय,मंडल रेल प्रबंधक ,बिलासपुर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही। जबकि रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहित अन्य केंद्रीय विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में केंद्रीय विभागो के अधिकारी के साथ पब्लिक सेक्टर यूनिट्स के अधिकारी भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवम श्रोता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *