September 24, 2024

पेयजल सर्वेक्षण में शहर के 10 तालाबों का सर्वे होगा

0

 इंदौर
 वर्षाकाल के बाद इंदौर के तालाबों की हालत बेहतर हुई है। इनका जलस्तर तो बढ़ा ही है, तालबों के जल की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। नगर निगम द्वारा शहर के 10 प्रमुख तालाबों के आधार पर ही इस बार पेयजल सर्वेक्षण में बेहतर मुकाम हासिल करने की कवायद की जा रही है। पेयजल सर्वेक्षण में शहर के तालाबों की गुणवत्ता का भी आकलन होना है। इंदौर शहर के 10 तालाबों का सर्वे होगा।

हाल ही में नगर निगम द्वारा शहर के 10 तालाबों के पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। इसमें तालाबों का पानी तय मापदंडों को पूरा कर रहा है और इनकी गुणवत्ता का स्तर भी सुधरा है। शहर के 10 प्रमुख तालाबों में बायो केमिकल आक्सीजन डिमांड पांच मिलीग्राम प्रति लीटर से कम मिली है। वहीं, घुलनशील आक्सीजन छह मिलीग्राम प्रति लीटर है। इसके अलावा ये तालाब प्रदूषण के कारक तत्व अमोनिया, फास्फोरस, नाइट्रेट व शैवाल मुक्त हैं। तालाबों में मछलियां होने के कारण गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। अगले माह पेयजल सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम शहर के इन प्रमुख 10 तालाबों के पानी का सैम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *