November 25, 2024

जिम्बाब्वे की पहले बल्लेबाजी, बारिश के कारण मैच नहीं हुआ शुरू

0

नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 18वें मैच में साउथ अफ्रीका का सामना जिम्बाब्वे के साथ बेलेरिव ओवल, होबार्ट में हो रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सुपर 12 के ग्रुप बी में ये दोनों ही टीमों का पहला-पहला मुकाबला है जिसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा जिम्बाब्वे पर भारी लग रहा है। इस मैच में टास के तुरंत बाद ही बारिश होनी शुरू हो गई जिसकी वजह से मैच शुरू नहीं किया जा सका है।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिच नार्त्जे, लुंगी नगिडी।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन
रेगिस चकाभा (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, आशीर्वाद मुजरबानी।

इस वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की टीम ने रेगिस चकाभा की कप्तानी में क्वालीपाइंग राउंड को क्रास करते सुपर 12 में जगह बनाई थी। हालांकि जिम्बाब्वे की तुलना में तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ज्यादा मजबूत दिख रही है जिसमें डिकाक, मार्करम, मिलर जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं रबाडा नगिडी व एनरिच नार्त्जे जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *