September 23, 2024

टाटा के एक शेयर ने 1 लाख 22 साल में बनाया 10 करोड़ का

0

मुंबई
Tata Group Stock Return: टाटा ग्रुप के शेयर (Tata Group) में भरोसा जताने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। लंबी अवधि में टाटा ग्रुप के एक शेयर ने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर ज्वैलरी कंपनी टाइटन (Titan share) का है। टाइटन के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली पर निवेश किया होता तो उसे इस दिवाली पर 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा होता। रकम से हिसाब से देखें तो लगभग 10 करोड़ का फायदा होता।

साल 2000 में दिवाली पर टाइटन के शेयर की कीमत
Titan के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, NSE पर साल 2000 में 27 अक्टूबर को टाइटन के शेयर की कीमत मात्र 2.56 रुपये ही थी। इस दिवाली 21 अक्टूबर को टाइटन के शेयर 2,670.65 रुपये पर पहुंच गए। यानी 22 साल में टाइटन के शेयर 104196.88% उछल गया। रकम से हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने 22 साल पहले दिवाली के मौके पर टाइटन के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में उसे 10.44 करोड़ रुपये का मुनाफा होता।

लास्ट 5 साल का परफॉर्मेंस
पिछले पांच साल में यह शेयर 352.61% चढ़ा है। एक साल में टाइटन के शेयर 12.25% चढ़ गए हैं। वहीं, इस साल YTD में टाइटन के शेयरों ने 5.82% का रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने में यह शेयर 8.83% तक चढ़ा है। लास्ट पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 2.20% चढ़ा है।

कंपनी लगातार बढ़ा रही कारोबार
कंपनी ने हाल ही में कहा है कि सितंबर 2022 तिमाही में उसकी ओवरऑल सेल्स सालाना आधार पर 18 पर्सेंट बढ़ी है। साथ ही, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपने रिटेल नेटवर्क में 105 स्टोर जोड़े हैं। ज्वैलरी, वॉचेज एंड वियरेबल्स और आईकेयर सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली कंपनी टाइटन ने अपने तिमाही अपडेट में कहा है कि उसके ज्यादातर बिजनेस में हेल्दी डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। सालाना आधार पर ओवरऑल सेल्स 18 पर्सेंट बढ़ी है। वॉचेज एंड वियरेबल्स डिवीजन की ग्रोथ सालाना आधार पर 20 पर्सेंट रही है। इस डिवीजन ने हाइएस्ट तिमाही रेवेन्यू हासिल किया है। इस डिवीजन के तहत कंपनी ने टाइटन वर्ल्ड के 7 नए स्टोर, Helios के 14 स्टोर और Fastrack के 2 नए स्टोर ऐड किए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed