देश में एक हजार से कम हुए कोरोना के केस, 24 घंटे में आए 862 नए मामले; तीन लोगों की मौत
नई दिल्ली
देश में कोरोना महामारी के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के मामलों में बड़ी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 862 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि 196 दिन में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के इतने कम मामले सामने आए हैं।
23 हजार से कम हुए एक्टिव केस
देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,503 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 22,549 हो गई है। कल यानि 24 अक्टूबर को देश में 23,193 सक्रिय मरीज थे।
देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 46 लाख 44 हजार 938 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 980 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4 करोड़ 40 लाख 93 हजार 409 लोग महामारी से रिकवर भी हो चुके हैं।
एक्टिव केस- 0.05 फीसद
रिकवरी दर- 98.76 फीसद
डेली पाजिटिविटी दर- 1.35
साप्ताहिक पाजिटिविटी दर- 1.02 फीसद
देश में कितने लोगों को लगी Covid Vaccine?
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 219.56 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.68 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। लगभग 100 करोड़ दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा 21 करोड़ से अधिक लोगों को प्रीकाशन डोज लगी है। पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 23,791 लोगों को वैक्सीन लगी है।