November 24, 2024

भारत पहुंचा विदेशी जोड़ा, हिंदू रीति रिवाज से किया विवाह

0

जयपुर
राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित ब्रहमा की नगरी पुष्कर में विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। स्पेन के रोडोल्फो ने कोलंबिया की लेस्ली के साथ सात फेरे लिए। पुष्कर सरोवर के ग्वालियर घाट पर स्थानीय पंडितों ने शादी करवाई। रविवार को हुए शादी समारोह में पुष्कर भ्रमण के लिए आए स्पेन, इटली, अमेरिका और कोलंबिया सहित अन्य देशों के पर्यटक साक्षी बने।

धार्मिकता पसंद आई तो किया विवाह
रोडोल्फो और लेस्ली को पुष्कर की अध्यात्मिक एवं धार्मिकता काफी पसंद आई है।वे समय-समय पर पुष्कर भ्रमण के लिए आते रहते हैं। पुष्कर के सामाजिक कार्यकर्ता दीपू महेश ने लेस्ली का कन्यादान किया ।फेरे लेने के बाद रोडोल्फो और लेस्ली ने कोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया।

रोडोल्फो और लेस्ली पिछले एक एक से साथ मिलकर हर्बल उत्पाद का व्यापार करते हैं। पिछले दिनों दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया । 17 अक्टूबर को दोनों पुष्कर पहुंचे और यहां दीपू महेश के समक्ष शादी करने की इच्छा जताई । इस पर रविवार को दोनों की शादी हुई। इस मौके पर प्रतिभोज भी हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *