November 24, 2024

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने भेलवाडीह व भनौरा गौठान पहुंचकर गौठानों में की पूजा

0

 

बलरामपुर

राज्य शासन के सुराजी गांव योजनांतर्गत गौठानों में दीपावली पश्चात गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया गया, कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम भेलवाडीह गौठान व ग्राम भनौरा गौठान में पहुंचकर गौठान पूजा में सम्मिलित हुए। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने भेलवाडीह गौठान में गंगा तथा महादेव महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए गौठान में संचालित मल्टीएक्टिविटी के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से मनाये जाने वाले त्यौहार गोवर्धन पूजा को गौठानों में गौठान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी, तथा मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले के चयनित गौठानों व स्वीकृत गौठानों में गौठान दिवस मनाया गया। इसके साथ ही गौठानों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से संगोष्ठी आयोजित कर ग्रामीण एवं चरवाहों, गौठान प्रबंधक, पशु स्वास्थ्य रक्षा, पशु नस्ल सुधार, हरा चारा उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के संबंध में चर्चा की गई।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री भरत कौशिक, जनपद पंचायत बलरामपुर के सीईओ श्री के.के.जायसवाल, ग्राम पंचायत भेलवाडीह के सरपंच श्री अजय लकड़ा, ग्राम भनौरा की सरपंच श्रीमती एरंती कुजूर सहित दोनों गौठानों के गौठान प्रबंधक, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *