November 25, 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं प्रशिक्षण संपन्न

0

धार
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री  सुभाष जैन ने जिले के विकासखंड ड़ही, निसरपुर, बाग, गंधवानी एवं तिरला में विभाग के संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आकांक्षी विकासखंड में सम्मिलित विभागीय बिंदुओं में महिला बाल विकास विभाग के 9 बिंदु सम्मिलित हैं। जिसमें 4 बिंदु विभिन्न आयु समूह के बच्चों गर्भवती माताओं एवं शिशु को दिये जा रहे पोषण आहार, 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं उसकी कुपोषण की श्रेणी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभाग में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं उसमें से कितने आंगनवाड़ी शासकीय भवन में संचालित हैं एवं कितने अन्य जगह संचालित हैं, कितने आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है आदि बिंदुओं की विस्तार से जानकारी एवं समझाइश दी गई। मई में समाहित बिंदुओं कि क्या प्रगति है का भी प्रशिक्षण में उपस्थित पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारियों को विस्तार से बतलाया गया । साथ ही अपेक्षा की गई है कि भविष्य में समाहित बिंदुओं की प्रतिमाह समीक्षा कि जाकर समय अवधि में जानकारी आकांक्षी विकासखंड के पोर्टल पर अपलोड की जाए ।

श्री विक्रांत दामले सहायक संचालक  द्वारा भी समाहित बिंदुओं की प्रगति का किस प्रकार से संकलन किया जाता है एवं जानकारी अपलोड करने के पूर्व किस प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए कि  जानकारी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को दी। प्रशिक्षण में उपस्थित परियोजना अधिकारी तिरला श्री सत्यनारायण मनवाना से सम्मलित अधिकारीयो का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *