November 24, 2024

राज्योत्सव कार्यक्रम 2022: कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

0

जांजगीर-चांपा

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में आज जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी और अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य ने कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में 1 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव के व्यवस्थित आयोजन की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों की बैठक ली गई। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 1 नवंबर को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे है।

     बैठक उन्होंने में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, रेशम, श्रम, पशुधन, क्रेडा, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का आकर्षक ढंग से प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और खेल अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करने, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित को विद्युत व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंच निर्माण, स्टाल व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को मंच डेकोरेशन सहित अन्य संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। बैठक में कौशल विकास, स्वास्थ्य, आयुर्वेद, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, श्रम, रोजगार, क्रेडा, पशुधन विकास, कृषि, मछली पालन, उद्यान, रेशम, वन, कृषि विज्ञान केंद्र, आदिवासी विकास विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *