भारतीय दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी,नागरिकों से यूक्रेन छोड़ने को कहा
नई दिल्ली
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की, जो एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी एडवाइजरी है, जिसमें सभी नागरिकों को हर संभव तरीके से युद्धग्रस्त देश छोड़ने के लिए कहा गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि 19 अक्टूबर को पहली एडवाइजरी जारी होने के बाद कई भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ गए हैं। भारतीय दूतावास ने आगे नागरिकों को सीमा पार करने के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के लिए उनसे संपर्क करने की सलाह दी।
एडवाइजरी में नागरिकों को अपनी निकास योजनाओं के अनुसार पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में भारतीय दूतावासों से संपर्क करने की भी सलाह दी।
19 अक्टूबर को, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने के लिए कहा था और यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति के कारण भारतीयों से जल्द से जल्द वहां से जाने का आग्रह किया था।