September 23, 2024

पानी की टंकी से क्लोरीन के रिसाव से राजधानी में अफरा-तफरी

0

भोपाल

राजधानी के ईदगाह हिल्स स्थित नगर निगम के जलशोधन संयंत्र में बुधवार शाम करीब सात बजे क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इसकी वजह से आसपास की बस्तियों में हड़कंप मच गया। रहवासियों की आंखो में जलन होने लगी, वे दम घुटने जैसी शिकायत करने लगे। जिससे लोग घर छोड़कर सड़क पर आ गए और मदद की गुहार लगाने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय, कलेक्टर अविनाश लवानिया, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि तब तक गैस का रिसाव कम हो गया था। तब तक एक बच्ची समेत छह रहवासियों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

नगर निगम में जलकार्य विभाग के मुख्य अभियंता उदित गर्ग ने बताया कि फिल्टर फ्लांट में क्लोरीन मिलाने के दौरान सिलेंडर में रिसाव हो गया था। 900 किलोग्राम के इस सिलेंडर का जोड़ खुलने से यह घटना हुई थी। इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बिना समय गंवाए सिलेंडर को उठाकर प्लांट में बने पांच फीट गहरे टैंक में फेंक दिया। जिससे क्लोरीन गैस हवा में मिलने के बजाए तेजी से पानी में मिश्रित होने लगी। इसके साथ ही पानी के टैंक में बड़े पैमाने पर चूना डाला गया, जिससे गैस का असर कम हो सके। इसके बाद लोगों को क्लोरीन की गंध के साथ ही आंखों में जलन और खांसी से राहत मिली। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि समय रहते गैस रिसाव नहीं रोका जाता, तो स्थिति बिगड़ सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *