September 23, 2024

जनजातीय गौरव दिवस सभी पंचायतों में मनाया जाएगा-मुख्यमंत्री चौहान

0

भोपाल
 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती को लेकर शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी है।यह दिन जनजातीय गौरव दिवस के रुप में सभी पंचायतों में मनाया जाएगा । 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री चौहान निवास कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण और जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल, प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला सहित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कार्यक्रम में नवनिर्मित कन्या शिक्षा परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण होगा। संपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम, पेसा एक्ट, मित्र-24×7 कॉल सेंटर और ट्राइबल डिजाइन सेंटर- एनआईडी भोपाल का शुभारंभ होगा। साथ ही जेईई, नीट और क्लेट के विद्यार्थियों का सम्मान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट के कार्यक्रम का 7 दिवस पहले से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *