मुख्यमंत्री चौहान की फटकार के बाद सुबह 6 बजे से ही शुरू हो गया गड्ढे भरने का काम
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खराब सड़कों लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई तो आनन-फानन में गड्ढे भरे जाने लगे। आज सुबह पीडब्ल्यूडी और नगर निगम अमला सक्रिय दिखाई दिया, सड़कों पर ढ़ूढ़कर गड्डे भरने की कवायद देखी गई। कोलार के वार्ड क्रमांक 80 पैलेस आर्चेड से लेकर कलियासोत मार्ग करीबन दो साल से जर्जर हालत में है, आज सुबह यहां डामर की परत बिछÞाने का काम शुरू हुआ। महापौर मालती राय और कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी अब स्वयं सड़कों के मामले में मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सभी गड्ढ़ों को जोनवार भरने का सिलसिला शुरू हो गया है।
यह उठ रहा सवाल: पिछले साल गड्ढे भरने के नाम पर 70 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। और सड़कें फिर बह गर्इं, इस बार फिर 71 करोड़ खर्च करने की तैयारी है। सवाल वही है कि इस घटिया काम का जिम्मेदार कौन है क्या इन पर एक्शन होगा ?