November 24, 2024

छठ पूजा पर रेलवे 250 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा , जानें 28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनें

0

मुंबई
 छठ पूजा के महापर्व को मनाने के लिए देश के कई हिस्सों में रहने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. छठ पूजा का महावर्व 30 अक्टूबर 2022 को है. इस त्योहार को बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जोर-शोर से मनाया जाता है. ऐसे में दूसरे शहरों में काम करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे हैं.

इस दौरान ट्रेनों में भीड़ होना स्वाभाविक है. इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे छठ पूजा के महत्व को समझते हुए स्पेशल ट्रनें चला रहा है. ताकि छठ पूजा पर लोगों को अपने घर पहुंचने में ज्यादा परेशानी न हो. इस बारे में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि छठ पूजा के पर्व पर भारतीय रेलवे 250 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इसके लिए लगातार छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. जिससे कि लोगों को छठ पूजा मनाने और फिर अपने काम पर लौटने में परेशानी न हो.

यहां हम आपको 28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों की सूची बताएंगे, जिससे आसानी हो जाए कि कौन सी ट्रेन, किस रूट पर किस समय चल रही है.

28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों की सूची

  •     गाड़ी संख्या  01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को सांतरागाछी से 14.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04018 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04017 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को 16.25 बजे खुलकर शनिवार को 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल. 28 अक्‍टूबर एवं 4 नवंबर को 13.55 बजे खुलकर शनिवार को 14.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना छठ स्पेशल. दानापुर से 28 अक्‍टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04054 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल. 28 अक्‍टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04186 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन. बरौनी से 28 अक्टूबर और 01 नवंबर को बरौनी से 04.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल. 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल. 28 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन. दरभंगा से 28 अक्टूबर को 16.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे हटिया पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04051 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल. 28 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
  •     गाड़ी संख्या 04062 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल. 28 अक्टूबर को आनंद विहार से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *