September 23, 2024

रिटायर कर्मियों का अनुभव हमारी पूंजी-परगनिहा

0

भिलाई

भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को-आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर माह सितंबर व अक्टूबर-2022 में सेवानिवृत्त अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। समारोह में अधिकांश सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों ने सोसाइटी से जुड़े रहकर समाज हित में सक्रियता बढ़ाने की बात कही।

सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में 1985 से 1999 के बीच बीएसपी की सेवा से जुड़े इन कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति पर सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर विदाई दी गई। सितंबर में रिटायर हुए कर्मियों में फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से लक्ष्मीकांत, पाइप लाइन इरेक्शन एंड मेंटेनेंस (पीएलईएम) से अनिरुद्ध, इंस्ट्रूमेंटेशन से आर. गोविंदा, रिफ्रैक्ट्री मैटेरियल प्लांट (आरएमपी-2) से डी. रघुमणि, पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन (पीएंडबीएस) से एसआर गजेंद्र, प्लेट में से होरी लाल ठाकुर, बार एंड रॉड मिल से एम. कृष्णा स्वामी, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से एस के पटनायक, गोविंद प्रसाद वर्मा, रूप सिंह भूआर्य,मर्चेंट मिल से नान साईं कुजूर, जनरल सर्विस एस्टेब्लिशमेंट से पारस मणि वर्मा,सिंटर प्लांट-3 से बसंत कुमार शर्मा, रिफ्रैक्ट्री मटेरियल प्लांट-2 से महेंद्र कुमार रामटेके और स्टील मीटिंग शॉप-2 से मंतराम यादव शामिल हैं।

इसी तरह अक्टूबर माह के रिटायर हुए लोगों पावर सिस्टम से आर एस वर्मा,प्लेट में से हीराराम साहू, जनरल इस्टैबलिश्डमेंट से जी आनंद राव, मेडिकल से मंगतू राम, ब्लास्ट फर्नेस से शरतचंद्र पंडागरे, विष्णु प्रसाद वर्मा,रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से डीआर देवांगन सीआरएमई शिवकुमार साहू,मेन स्टेप डाउन सब स्टेशन-2 से केदार राम साहू, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से मुन्नु लाल यादव, मशीन असेंबलिंग एंड रिइंजीनियरिंग शॉप (मार्स) से सुरेश कुमार मकोड़े,चुम्मन लाल देवांगन,बी बी परगनिहा,राजीव भूषण देव,मटेरियल रिकवरी डिपार्टमेंट से एम. गोपाल राव, ओर हैंडलिंग प्लांट से माखनलाल, सी ए एस एंड सीडब्ल्यूपी से के दास गुप्ता, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से गणेश राम चौहान, रिफ्रैक्ट्रीज इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से प्रदीप ज्योतिष, पीईएम से दिनेश कुमार मानकर, एसीडब्ल्यूई से रामनाथ सहारे,इंद्र कुमार और स्लैग ग्रैन्युलेशन प्लांट से पति राम ठाकुर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *