November 24, 2024

अक्टूबर नवंबर में भोपाल-जबलपुर से चलेगी 9 स्पेशल ट्रेनें

0

भोपाल
 मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए खुशखबरी है।त्यौहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने भोपाल से 4 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।इसके तहत 2 ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) और गोरखपुर के बीच चलेगी, जबकि 2 विशेष ट्रेन दादर-गोरखपुर के बीच चलेंगी। यह रानी कमलापति स्टेशन, बीना और इटारसी स्टेशन पर रुकेंगी।

वही 2अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी 26 अक्टूबर से शुरू हो गई है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच दो-दो ट्रिप और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य एक- एक लगाएगी। ट्रेन इटारसी, जबलपुर और सतना स्टेशनों होकर गुजरेगी।

यहां देखें स्पेशल ट्रेनों का रूट और शेड्यूल

    गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.15 बजे से चलेगी। गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 3 बजे से चलेगी।

    इसका खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 2, स्लीपर क्लास के 10, जनरल के 6, एलएलआरडी के 2 समेत 22 कोच रहेंगे।

    गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 29 नवंबर तथा  गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर तक अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

    गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 29 नवंबर तक सप्ताह में 4 दिन प्रति मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे से चलेगी। गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक सप्ताह में चार दिन प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 बजे से चलेगी।
    एमपी में यह हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें सेकंड एसी का 1, थर्ड एसी के 3, स्लीपर के 8, जनरल क्लास के 3, एलएलआरडी के 2 समेत 17 कोच रहेंगे।

    गाड़ी संख्या 01411 सीएसएमटी- दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 और 29 अक्टूबर को सीएसएमटी स्टेशन से 11:55 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन 00:20 बजे इटारसी, 04:30 बजे जबलपुर, 8. 25 सतना और 17 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 01412 दानापुर- सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन  आज गुरुवार 27 एवं 30 अक्टूबर को दानापुर से 19.55 बजे से चलकर अगले दिन 4:25 बजे सतना, 7 बजे जबलपुर, 10.40 बजे इटारसी और 23.50 बजे पुणे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 16 सामान्य एवं 2 SLRD सहित कुल 18 कोच रहेंगे।

    गाड़ी संख्या 01415 पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 28 अक्टूबर को पुणे से 10 बजे से चलकर  13.15 बजे इटारसी, 16.50 बजे जबलपुर, 19:45 बजे सतना ​​​​​​​और अगले दिन 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01416 दानापुर पुणे स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को दानापुर स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी।
यह 19:40 बजे सतना,​ 22:15 बजे जबलपुर पहुंचकर अगले दिन 01:50 बजे इटारसी ​​​​​​​और 16:30 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

    गाड़ी संख्या 09032 दानापुर- उधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 को दानापुर स्टेशन से मध्य रात्रि 02:30 बजे प्रस्थान कर, सतना 12:55 बजे, कटनी 14:15 बजे, जबलपुर 15:40 बजे, पिपरिया 17:35 बजे, इटारसी 18:27 बजे और दूसरे दिन प्रातः 05:10 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।

    यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एस.एल.आर.डी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *