November 24, 2024

मल्लिकार्जुन खरगे ’80 साल के नौजवान’-दिग्विजय सिंह

0

इंदौर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र को लेकर कहा कि वे ‘80 साल के नौजवान’ हैं. इसके साथ ही, उन्होंने इस सवाल को बेमानी करार दिया कि खरगे इस उम्र में कांग्रेस की दशा-दिशा किस तरह बदल सकेंगे? दिग्विजय सिंह ने इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘पहले आप लोग (मीडिया) कहते थे कि (कांग्रेस में) परिवारवाद चल रहा है. अब खरगे कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं, तो आपको इस बात पर आपत्ति हो रही है कि उनकी उम्र 80 साल क्यों है?’’

'खरगे का राजनीतिक जीवन बेदाग'

कांग्रेस नेता ने मीडिया से प्रतिप्रश्न किया कि क्या खरगे को 80 साल की उम्र में चलने-फिरने में कोई दिक्कत है या उनमें मानसिक रूप में कोई कमी है? उन्होंने कहा, ‘‘खरगे 80 साल के नौजवान हैं.’’ बीजेपी द्वारा खरगे को ‘‘गांधी परिवार का रिमोट कंट्रोल’’ कहे जाने पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘खरगे का राजनीतिक जीवन एकदम बेदाग रहा है. बीजेपी के पास ऐसे आरोप लगाने के अलावा आखिर बचा ही क्या है?' राज्यसभा सदस्य सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या इस दल में 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का रिमोट कंट्रोल' नहीं चलता है?

अरविंद केजरीवाल पर निशाना

इसके साथ ही उन्होंने भारतीय करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र छापने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान की आलोचना की और कहा,‘‘केजरीवाल खुद को पढ़ा-लिखा व्यक्ति कहते हैं और वह भारतीय राजस्व सेवा के अफसर भी रहे हैं. ऐसे में उनका यह विचार कहां तक उचित है कि नोटों पर देवी-देवताओं के चित्र छापने से भारत की अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी.'

'देवी-देवताओं का राजनीतिक उपयोग नहीं होना चाहिए'

दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके लिए भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी पूजनीय हैं, लेकिन देवी-देवताओं का राजनीतिक उपयोग किया जाना कतई उचित नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह लम्बे समय से बोलते आ रहे हैं केजरीवाल 'भाजपा की बी-टीम' हैं. वहीं, 75 वर्षीय सिंह ने इस बात को सिरे से खारिज किया कि उनकी निकट भविष्य में राजनीति से संन्यास लेने की योजना है. उन्होंने कहा, ‘‘साल 2026 तक बतौर राज्यसभा सदस्य (सांसद) मेरा कार्यकाल चलना है. मैं तब तक 79 साल का हो जाऊंगा और इसके बाद तय करूंगा कि मुझे आगे क्या करना है.’’

भारत जोड़ो यात्रा का मकसद चुनाव जीतना नहीं
दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। यह देश की चिंता के लिए है। देश में संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है। देश के हालात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि एमपी में 1 नवंबर तक राहुल गांधी के एमपी दौरे का रूट फाइनल हो जाएगा।

 

अरविंद केजरीवाल बीजेपी की टीम-बी
दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की टीम बी बताया। उन्होंने कहा- वो पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो पर बयान देने से पहले सोचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *