September 23, 2024

डरावनी और मजेदार हैलोवीन पार्टी के बारे में बताया एक्टर्स ने

0

दुनिया भर में हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है और भारत में भी इस परंपरा को पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी तरह-तरह के कॉस्ट्यूम पहनते हैं, एक-दूसरे को ‘ट्रिक-या-ट्रीट’ का तोहफा देते हैं, जैक-ओ-लैन्टर्न्स बनाते हैं और आमतौर पर हर बुराई को दूर करने के लिए त्यौहारी उत्सव का साथ मिलकर आनंद उठाते हैं। एंडटीवी के कलाकारों आयुध भानुशाली (‘दूसरी माँ’ के कृष्णा), आशना किशोर (‘हप्पू की उलटन पलटन’ की केट सिंह) और आसिफ शेख (‘भाबीजी घर पर हैं’ के विभूति नारायण मिश्रा) ने डरावनी एवं मस्ती से भरपूर हैलोवीन पार्टियों में जाने के अपने अनुभवों के बारे में बताया। आयुध भानुशाली, जोकि एंडटीवी के शो ‘दूसरी माँ’ में कृष्णा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा पिछले साल मेरे स्कूल में जो हैलोवीन पार्टी हुई थी, वो मुझे सबसे अच्छी लगी। हमने एक छोटी सी कॉस्ट्यूम पार्टी रखी थी और मुझे बेस्ट हैलोवीन कॉस्ट्यूम का ईनाम मिला था, जो मैंने सोचा भी नहीं था। मेरी मां ने मुझे एक बड़े और मोटे हैलोवीन पम्पकिन के रूप में सजाया था। ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में केट सिंह की भूमिका निभा रहीं आशना किशोर ने कहा मेरे स्कूल के दिनों में, मैं और मेरा भाई मिलकर हमारे दोस्तों के लिये हैलोवीन पार्टी रखते थे। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, ह्यह्यसच कहूं, तो मैं कभी भी किसी हैलोवीन पार्टी में नहीं गया हूं, लेकिन ‘भाबीजी घर पर हैं’ के सेट पर जब भी मैं सजता हूं या किसी दूसरे किरदार की वेश भूषा बनाता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं हैलोवीन मना रहा हूं (हंसते हैं)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *