नगर निगम मुरैना की मतगणना 20 जुलाई को : 12 चरणों में होगी पूर्ण
मुरैना
विगत 13 जुलाई को नगर निगम मुरैना के महापौर एवं 47 वार्ड पार्षदों का चुनाव सम्पन्न हुआ था। इसके बाद कलेक्टर श्री बी.कार्तिकेयन के निर्देशन में मतगणना की तैयारियां जोर-सोर से पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में की जा रहीं है। पॉलीटेक्निक में यह गणना 4 रूमों में की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.कार्तिकेयन ने बताया कि मतगणना 20 जुलाई को पॉलीटेक्निक कॉलेज में सम्पन्न होगी। मतगणना में 48 टेबलें लगाई जायेंगी, इनके लिये यह गणना 12 चरणों में सम्पन्न होगी। मतगणना के लिये रूम नंबर 119 में वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12, रूम नंबर 120 में वार्ड क्रमांक 13,14,15,16,17,18,19,20,21,22,23,24, रूम नंबर 123 में वार्ड क्रमांक 25,26,27,28,29,30,31,32,33,34,35,36, रूम नंबर 124 में वार्ड क्रमांक 37,38,39,40,41,42,43,44,45,46 और 47 वार्डो की गणना होगी। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 47 बड़ा वार्ड होने के कारण इसके लिये दो टेबलें लगाई जायेंगी।