एन एस डी अभिनट के सहयोग से 31 से करने जा रही है शहर में नुक्कड़ नाटक
रायपुर। अभिनट फिल्म एवं नाट्य फाउण्डेशन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के साथ मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म उत्सव 31 अक्टूबर को रायपुर शहर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करेगी। इस नुक्कड़ नाटक में जम्मू कश्मीर, हैदराबाद और जूनागढ़ को भारत में विलय कराने में वल्लभ भाई ने क्या हिकमत लगाई थी दिखाया जाएगा। यदि सरदार पटेल न होते तो भारत के 565 टुकड़े करने इंतजाम कर के भारत से गई थी गोरी हुकूमत। शहर के पाँच स्थानों पर 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया जायेगा। नाटक की तैयारी चौबे कालोनी के सामुदायिक भवन में योग मिश्र करवा रहे हैं।
रायपुर में सरदार पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को होने वाले नुक्कड़ नाटक का शेड्युल की पहली प्रस्तुति 31 अक्टूबर को अनुपम गार्डन चौबे कालोनी में शाम 4ः30 बजे से इसी दिन दूसरी प्रस्तुति नगर निगम के सामने गार्डन में शाम 5ः30 से होगी।
तीसरी प्रस्तुति 1 नवंबर को कचहरी गार्डन घड़ी चौक के सामने शाम 4:30 से 1 इसी दिन चौथी प्रस्तुति तेलीबाँधा तालाब पर मेरा रायपुर के पास में 5ः30 बजे से तथा पाँचवी प्रस्तुति गाँधी उद्यान सीएम हाऊस के पास 6ः 30 बजे से होगी।