सभी गरीबों के घर बन जाये तो मेरा मुख्यमंत्री पद पर रहना सार्थक हो जायेगा : मुख्यमंत्री चौहान
- पात्र व्यक्तियों को मिले सभी योजनाओं का एक साथ लाभ
- मुख्यमंत्री खैरी सिलगेना के जन-सेवा शिविर में हुए शामिल
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के सभी गरीबों के घर बन जाए तो मेरा मुख्यमंत्री पद पर रहना सार्थक हो जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान शुक्रवार को सीहोर जिले के खैरी सिलगैना में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान शिविर में 5 पंचायतों के ग्रामीणों के आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर संवाद कर रहे थे। सांसद रमाकांत भार्गव और अध्यक्ष अनसूचित जनजातीय वित्त निगम श्रीमती निर्मला बारेला भी उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री चौहान ने खैरी सिलगेना पंचायत के ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि उनके आहवान पर पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई है। मुख्यमंत्री ने पंचायत को समरस पंचायत भी घोषित किया। उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प दिलाया कि वे छोटे-छोटे विवादों में थाना, कोर्ट-कचहरी जाने के बजाए गाँव में ही आपसी सहमति से विवाद सुलझाएँ। मुख्यमंत्री ने गाँव के विद्यालय को आदर्श बनाने की अपील भी की। उन्होंने गाँव में सफाई का बेहतर प्रबंध करने के लिए अंदरूनी नालियों के निर्माण के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जन-सेवा अभियान का आशय ग्रामीणों को कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े और उन्हें शिविर में ही लाभ मिल जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान, प्रधानमंत्री किसान कल्याण और मुख्यमंत्री सम्मान निधि से वंचित नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने मंच से ही अनेक आवेदकों से उनके काम होने की तस्दीक भी की। ऐसे ही एक प्रकरण में मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही पवन से पूछताछ की। पवन ने बताया कि उनके खाते में दो किस्तों में एक लाख 38 हजार रूपए आ गए है। उनका घर अच्छा बन रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने पवन की पत्नी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर संबल योजना में चार लाख रूपये का चैक भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सभी किसानों और पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाये।
दोषी अधिकारियों को टर्मिनेट और वेयर हाउस संचालक को ब्लैकलिस्ट करें
मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों की उपज तुलाई में गड़बड़ी और भुगतान नहीं होने पर सख्त रूख अपनाते हुए संभाग आयुक्त भोपाल को निर्देश दिए कि वे दोषी अधिकारियों को टर्मिनेट और वेयर हाउस संचालक के विरूद्ध कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरों टोलरेंस की नीति है, जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर सहित वेयर हाउसिंग और सहकारिता के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए पूछा कि यह कैसे हुआ और अब तक कार्यवाही क्यों नही हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों की जाँच कर जेल भेजें। वेयर हाउस को तुरंत ब्लैक लिस्ट करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने सभी पंचायतों में स्व-सहायता समूह की गतिविधियों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि महिलाओं की आमदनी 10 हजार रूपए मासिक करने के लिए समूह को सशक्त बनाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती-किसानी के साथ युवाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगार दिवस पर युवाओं को वित्तीय सहायता दिलवाई जाये।
21 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत की 4 सड़क का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री चौहान ने 21 करोड़ 90 लाख रूपये की लागत की 4 सड़क का भूमि-पूजन भी किया। उन्होंने खैरी सिरगेना में नया खेल मैदान विकसित करने, खैरी सिलगेना से मछवाइ मार्ग निर्माण कराने और जागेश्वर धाम मंदिर का गेट बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने शिविर में बोरना, जोनतला, नंदमेर और आमोन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की अनेक समस्याओं का समाधान किया।
पूर्जा अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की
मुख्यमंत्री चौहान खैरी सलगना में जोगेश्वर धाम में पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी।