कालीचरण की पेशी 11 नवंबर तक आगे बढ़ी
रायपुर
महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण रायपुर पहुंचे और रायपुर जिला कोर्ट में कालीचरण सीजेएम भूपेंद्र वासनीकर की कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान जज ने कालीचरण की पेशी 11 नवंबर तक के लिए आगे बढ़ा दी हैं। महात्मा गांधी पर टिप्पणी के बाद कालीचरण 3 महीने रायपुर केंद्रीय जेल में बंद थे।
दरअसल, राजधानी रायपुर में धंर्म संसद का आयोजन किया गया था जिसमें कई राज्यों से साधु संत पहुंचे हुए थे। महाराष्ट्र से आए कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणियां की थी। कालीचरण ने महात्मा गांधी के लिए अपशब्द का प्रयोग करते हुए गोडसे को प्रणाम किया था। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की वजह से देश का विभाजन हुआ, गोडसे को नमस्कार है कि उन्होंने महात्मा गांधी को गोली मार दी।