राजधानी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सीएम शिवराज नेे किया मतदान
भोपाल
राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसके लिए विधानसभा भवन के समिति कक्ष में मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए प्रदेश के तमाम विधायक व सांसद विधानसभा में पहुंचने लगे हैं। संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर सबसे पहलेे मतदान के लिए विधानसभा परिसर में स्थित मतदान केंद्र पर पहुंंचीं।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचेे। कुछ देर पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मतदान के लिए विधानसभा पहुंचेे और मतदान किया। मतदान केंद्र के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सभी लोग कतारबद्ध होकर मतदान कर रहे हैं। मतदान के दौरान मत की गोपनीयता बनाए रखना अनिवार्य होगा। यदि कोई मतदाता इसका उल्लंघन करता है तो संबंधित के मतपत्र को अवैध घोषित कर दिया जाएगा।