September 23, 2024

देश में आज आए 1574 नए केस; एक्टिव मरीज 19 हजार से कम

0

नईदिल्ली

 भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार के मुकाबले देश में कोरोना के नए मामले में आज गिरावट दर्ज की गई है। आज देश में कोरोना के 1600 से करीब नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 9 लोगों की मौतें हुई है।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 1,574 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 लोगों की जानें गई है। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2208 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 12 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 634 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,574 नए केस सामने आए हैं जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,170 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 18 हजार 802 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 576 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 50 हजार 662 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 2 हजार 871 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 29 हजार 8 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.77 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है। जबकि डेली पाजिटिविटी दर 0.95 फीसदी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *