November 23, 2024

सक्ती शाखा नहर के माईनरों की लाईनिंग एवं कोलाबा लगाने के लिए 2.35 करोड़ की स्वीकृति

0

रायपुर
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के हसदेव बांगो परियोजना की सक्ती शाखा के अंतर्गत कांशीगढ़ माईनर बावनबुड़ी माईनर एवं गुच कुलिया माईनर के क्षतिग्रस्त सीसी लाईनिंग के पुनर्निर्माण, नहरपार सुदृढ़ीकरण के लिए पक्के संरचनाओं का निर्माण एवं कोलोबा लगाने के लिए 2 करोड़ 35 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है।

केलो बांध के गेट के लिए 1.35 करोड़ की मंजूरी
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायगढ़ के केलो बांध परियोजना के गेट की पेन्टिग एवं बांध के गेटों का रबर सील बदलने से संबंधित कार्य के लिए 1 करोड़ 35 लाख 90 हजान रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है।

टीला एनीकट की वितरक शाखा एवं परसदा माईनर के लिए 1.17 करोड़ की स्वीकृति
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड अंतर्गत टीला एनीकट के जल प्रदाय हेतु वितरक शाखा क्रमांक 16 के 5600 मीटर पर एवं परसदा माईनर में आरडी 200 मीटर पर हेड रेग्युलेटर निर्माण कार्य एवं वितरक शाखा क्रमांक 16 के 12000 मीटर पर पुलिया निर्माण कराया जाने की स्वीकृति दी गई है। उक्त कार्यों को कराए जाने के लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को 1 करोड़ 17 लाख 73 हजार रूपए की मंजूरी दी गई है।

भानपुरी सिंचाई कॉलोनी स्थित कार्यालय एवं रहवासी भवन के पुनर्निर्माण के लिए 1.97 करोड़ की स्वीकृति
जल संसाधन विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बस्तर की कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के अंतर्गत भानपुरी सिंचाई कॉलोनी स्थित कार्यालय भवन, रहवासी भवन एवं निरीक्षण गृह का पुनर्निर्माण की मंजूरी दी गई है। इसके लिए मुख्य अभियंता महानदी परियोजना रायपुर को 1 करोड़ 97 लाख 5 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *