मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलंक्ष में जिले में आयोजित होगे सात दिवसीय कार्यक्रम
सिंगरौली
कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 से 7 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमो की रूप रेखा तय की तथा कार्यक्रमो के नोडल अधिकारी बनाये। जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 नवम्बर को प्रातः 7 बजे चूनकुमारी स्टेडियम से प्रभातफेरी एवं शायं 5 बजे रामलीला मैदान बैढ़न में सिंगरौली खेल एवं सास्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। वही 2 नवम्बर को प्रातः 10 बजे उतकृष्ट तिराहा बैढ़न में लाडली लक्ष्मी पथ उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा। तथा प्रातः 10:20 बजे लाल पार्क नवजीवन विहार विन्ध्यनगर में लाडली लक्ष्मी वाटिका का उद्घाटन होगा। वही दोपह 3 बजे अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में लाडली लक्ष्मी 2 योजना का सुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जायेगा। जिसका लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारण सुना एवं देखा जायेगा।
3 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे अम्बेडकर चौक एवं बस स्टैड में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होगे। दोपहर में स्वच्छता कर्मियो का सम्मान अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में किया जायेगा। तत्पश्चात शायं 6:30 बजे जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलो पर 67 दीपो का प्रज्जवलन किया जायेगा। वही 4 नवम्बर को एम जिला एक उत्पाद एवं स्वारोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। 5 नवम्बर को चित्रकला प्रतियोगिता, उर्जा जल संरक्षण एवं वन्य प्राणी सुरंक्षा कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित होगा। वही दोपहर 12 बजे अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में सेमिनार उर्जा, जल संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 7 नवम्बर को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत जारी स्वीकृती पत्र एवं लाभ वितरण सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन प्रातः11:30 बजे रामलीला मैदान बैढ़न में आयोजित होगा।
तत्पश्चात सिंगरौली खेल एवं सास्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियो वा उतकृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियो का सम्मान समारोह किया जायेगा। कलेक्टर श्री मीना ने बैठक में उपस्थित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि पंचायतो में ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम पूरी गरिमा एवं उल्लास के साथ मनाये जाये।