September 22, 2024

आंगनवाड़ी केंद्र चिल्हारी में हुआ बाल भोज का आयोजन

0

बच्चों को वितरित किए गए यूनिफार्म एवं गिफ्ट

अनूपपुर
मध्य प्रदेश में 1 जनवरी 2022 से आंगनवाड़ी केंद्रों को  सुदृढ़ करने के लिए समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से ’अडॉप्टेड इन आंगनवाड़ी ’कार्यक्रम राज्य शासन द्वारा प्रारंभ किया गया है इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में भी बेहतर कार्य किए जा रहे हैं  शनिवार को ग्राम चिल्हारी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं 2 में अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी के तहत सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दीपा सिंह पीआरओ अमित श्रीवास्तव महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर जेपी सिंह तथा ग्राम पंचायत चिल्हारी की सरपंच श्रीमती ललिता अनिल रौतेल द्वारा बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया साथ ही बच्चों के साथ बाल भोज का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चों को गिफ्ट भी प्रदान किए गए बाल भोज के अवसर पर आंगनवाड़ी के बच्चों ने एक लय में प्रार्थना कर सभी को भावविभोर कर दिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अफसाना बेगम तथा समीम बेगम द्वारा बच्चों को उचित शिक्षा के साथ ही उन्हें संस्कारवान बनाने के लिए अथक और सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में भर्ती बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे बच्चों के अभिभावकों को आंगनवाड़ी केंद्र से प्राप्त सुविधाओं तथा स्वच्छता आदि के संबंध में जानकारी दी गई तथा बच्चों को नियमित आंगनवाड़ी केंद्र भेजने के संबंध में प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *