कमल पटेल का तंज -पहले कांग्रेस खुद को तो जोड़ ले क्योकि कांग्रेसी पार्टी छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं
खंडवा
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आने से पहले ही यात्रा को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच बयानों के बांण चलने लगे हैं. खंडवा में दीपावली के अवसर पर संत दादाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा से कुछ नहीं होगा. पहले कांग्रेस खुद को तो जोड़ ले. कांग्रेस में जोड़ो अभियान की जगह कांग्रेस छोड़ो अभियान चल रहा है. कांग्रेसी पार्टी छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं.'
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी पर विश्वास नहीं रहा
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नवंबर महीने में मध्य प्रदेश के अंदर प्रवेश करेगी. यह यात्रा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से प्रदेश में प्रवेश कर खंडवा, इंदौर, उज्जैन होते हुए आगे प्रस्थान करेगी, लेकिन यात्रा के पहले ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने यात्रा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. खंडवा पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से कुछ नहीं होगा, पहले कांग्रेस खुद को तो जोड़ ले. कांग्रेस में जोड़ो अभियान की जगह कांग्रेस छोड़ो अभियान चल रहा है. कांग्रेसी पार्टी छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं. कांग्रेस के विधायक कांग्रेस छोड़ रहे हैं क्योंकि अब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विश्वास भी उनके नेताओं में नहीं रहा. कांग्रेस ने अपने कर्मों से जनता का विश्वास तो खोया ही है लेकिन अब अपने कार्यकर्ताओं का विश्वास भी खो दिया है. इसलिए अब कांग्रेस खत्म हो गई है.
देश को दीमक की तरह खा गई कांग्रेस
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया है. कांग्रेस मुक्त भारत, मतलब भ्रष्टाचार मुक्त भारत. अलगावाद, नक्सलवाद मुक्त भारत. गरीबी मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत. इसलिए कांग्रेस जितनी खत्म होगी देश उतना ही आगे बढ़ेगा. पटेल ने कहा कि देश में 60 साल कांग्रेस की सरकार रही लेकिन विकास नहीं हुआ. इसके लिए कांग्रेसी भी दोषी हैं और जिन्होने कांग्रेस को वोट दिया वे भी दोषी हैं. इसलिए अब कांग्रेस को कोई वोट देना नहीं चाहता. कांग्रेस को वोट देना याने अपराध, पाप अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है. इसलिए भारत कांग्रेस मुक्त हो रहा है. कांग्रेस 60 साल में देश को दीमक की तरह खा गई. बीजेपी सरकार ने आठ साल में विकास करके दिखाया.
नकली गांधी बनकर किया राज, गांधी के सपनों को नहीं किया साकार
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि बीजेपी के शासन में देश प्रगति कर रहा है, इससे कांग्रेस बौखला गई है, उनके हाथ से सत्ता छिन गई है. जैसे पानी से मछली को निकाल दो तो वह रेत के ऊपर तड़पती है, ठीक वैसे ही कांग्रेसी सत्ता छिन जाने पर मछली की तरह तड़प रहे हैं. राहुल-सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए पटेल ने कहा कि इन्होंने नकली गांधी बनकर देश पर राज किया लेकिन गांधीजी के सपनों को कभी साकार नहीं किया. स्वच्छ भारत का सपना भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरा किया. इसलिए यदि सच्चा गांधीवादी कोई है तो वह नरेंद्र मोदी और बीजेपी है.