November 22, 2024

जिला चिकित्सालय बालोद में सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र प्रारंभ, मुख्यमंत्री ने किया वचुर्वल शुभारंभ

0

बालोद
मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजो और जिला चिकित्सालय में स्थापित नवीन सिकल सेल प्रबंधन केन्द्रो का वचुर्वल शुभारंभ किया। इसके साथ ही आज से जिला चिकित्सालय बालोद मंे नवीन सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र विधिवत प्रारंभ हो गया है। जिला चिकित्सालय बालोद में आयोजित समारोह में विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा,  कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर  ने फीता काटकर नवीन सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र का शुभारंभ किया। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय बालोद के इस सिकल सेल क्लीनिक में सिकल सेल की जांच उपचार एवं परामर्श विशेषज्ञ चिकित्सको के माध्यम से निशुल्क किया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि सिकल सेल रोग को सिकल सेल रक्त  अल्पता ड्रीपेनोसाइटोसिस भी कहा जाता है। यह एक अनुवांशिक रक्त विकार भी कहा जाता है। जो लाल रक्त कोशिकाओ के द्वारा घोषित होता है जिसका आकार असामान्य होता है जिसकेे कारण मरीजो को रक्त अल्पता बना रहता है। सिकल सेल प्रबंधन केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डां.आर.के. श्रीमाली सिकल सेल नोडल इंचार्ज डां. अजय साहू एवं डां. ओ.पी वर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *