डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मनाया छठ का महापर्व
मंडला
जिले के निवास विधानसभा अंतर्गत निवास मुख्यालय में आज डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देकर व्रतियों ने छठ का महापर्व मनाया है।
संतान की लंबी उम्र एवं परिवार की उन्नति के लिए रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने छठी मइया का पूजन किया है। सूर्य देव की उपासना के इस महापर्व के लिए नगर में घर की छत पर ही घाट बनाकर डूबते सूर्य देव को अर्घ देकर व्रतियों ने छठ महापर्व मनाया।
आपको बता दे की छठ माता की महिमा और सूर्य देव की अराधना से संबंधित गीत-संगीत ने श्रद्धालुओं को भक्ति से सराबोर किया। यहां व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर छठी माता की पूजा की। साथ ही ईश्वर से सुख-शांति की कामना की। सोमवार की सुबह चढ़ते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ माता की विधि-विधान से पूजन होगा। सोमवार को सूर्य को अर्घ्य देने के बाद भक्तजन प्रसाद ग्रहण करेंगे।